Elvish Yadav 1 Phone Call से कैसे Trapped, Noida Police Party Raid Inside Story | Boldsky

2023-11-03 4

एफआईआर में कहा गया है कि इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर खास ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने वाले व सांपों व कोबरा वेनम का प्रबंध करने को कहा, जिस पर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात कर लो. मुखबिर खास ने हमें उस राहुल नाम के तस्कर का उपरोक्त मोबाइल नंबर दिया. हमने इस राहुल नाम के व्यक्ति से एल्विश यादव यूट्यूब का नाम लेकर बात की तो पार्टी करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद वह बोला कि आप जहां कहेंगे मैं सांपों के साथ अपने साथियों को लेकर आ जाऊंगा. इसके बाद वह व्यक्ति अपने टीम के सदस्यों के साथ 2 नवंबर 2023 को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्‍वेट हॉल आने के लिए तैयार हो गया. इसकी सूचना हमने डीएफओ नोएडा को दी.

Elvish Yadav: One phone call and how Elvish Yadav got trapped, big revelation by police on Noida party raid inside full story.

#ElvishYadavTrappedInsideStoryReveal

~HT.97~PR.111~

Videos similaires